Mar 30, 2012

तस्करी के सामान सहित तीन गिरफ्ता

Mar 30, 2012 |
मधवापुर (मधुबनी), निप्र : सीमा पर तैनात एसएसबी कैम्प मधवापुर एवं परसा के जवानों ने गुरुवार रात गश्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों से नेपाल जा रहे तकरीबन तीन लाख मूल्य के कैसेट, इलेक्ट्रोनिक्स पा‌र्ट्स एवं एक ट्रैक्टर पर लदी मिक्सचर मशीन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों की पहचान नेपाल के जलेश्वर निवासी कमलेश कुमार ठाकुर, नेपाल के ही काली मंडल एवं सीतामढ़ी जिला के सुरसंड निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जवान गुरुवार रात गश्ती के दौरान मधवापुर बस पड़ाव के सामने सीमा पीवर संख्या 295/04 के पास साइकिल पर लाद कर नेपाल ले जाये जा रहे 9 कैसेट एवं भारी मात्रा में इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री के साथ नेपाल के जलेश्वर निवासी कमलेश कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद फिल्मी कैसेट एवं इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री की कीमत तकरिबन दो लाख रुपये आंकी गई है। वहीं दूसरी ओर परसा कैम्प के जवानों ने गश्ती के दौरान बिन्धी गांव के समीप सीमा पीलर संख्या 298/01 के पास एक ट्रैक्टर पर लदी मकान बनाने में काम आने वाले नई मिक्सचर मशीन के साथ नेपाल निवासी काली मंडल एवं सीतामढ़ी जिला के सुरसंड निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया।


Related Posts



0 comments: