Mar 30, 2012

गुणवत्ता की शिकायत पर सड़क निर्माण रोका

Mar 30, 2012 |
झंझारपुर (मधुबनी), निप्र : आरएस शिविर पिकेट की नवटोल गुमटी के नजदीक स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता का सवाल उठाते हुए झंझारपुर-फुलपरास मुख्य मार्ग पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों में लक्ष्मी नारायण झा, विनोद कुमार झा, नीरज राय, आमोद झा, लालू राय, संतोष साह सहित दर्जनों का कहना था कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी जाती है। लोग मांग कर रहे थे कि पहले वाले खराब पीच को खरोंचकर हटाया जाए उसके बाद सड़क पर जेवीसी हो तब कालीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए। काम रोके लोग आन स्पाट प्राक्कलन एवं विभागीय निर्देश की प्रति की भी मांग कर रहे थे। काम कर रहे मे. विद्यार्थी कन्स्ट्रक्शन प्रा. लि. के एक कर्मी विनोद कुमार ने लोगों को समझाया कि काम विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप हो रहा है और जहां की पीच अच्छी है उसे उखारना भी नहीं है। कर्मी की इस दलील को लोग नहीं माने। करीब दो घंटा बाद काम रोके लोग जब स्थल से हट गए तो उक्त जगह पर बाद में काम पुन: होने की जानकारी है।


Related Posts



0 comments: