Mar 30, 2012

इन्टर के परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका से परेशान

Mar 30, 2012 |
मधुबनी, वि.सं.: जिले में इन्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांति पूर्ण माहौल में चल रही है लेकिन परीक्षार्थी व वीक्षक परेशान हैं। परेशानी का कारण यह है कि इस बार परीक्षार्थियों को जो उत्तर पुस्तिका आपूर्ति की जा रही है वह काफी निम्न दर्जे का है। उसका कागज काफी पतला है और जरा सी असावधानी से फट जाता है वहीं अधिकांश कापियों में एक ही जगह पंच किया हुआ है जिससे यह तुरत फट जाता है। विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा भवनों में कापियां देते ही परीक्षार्थी उसे बदलने की मांग करने लगते हैं क्योंकि वह अक्सर फटी हुई रहती है तो अधिकांश में एक- एक पन्ना निकला रहता है। परीक्षार्थियों ने बताया कि कापियों की ठीक से पंचिग नहीं होगी तो इसका असर उनके रिजल्ट पर पड़ सकता है। वहीं कुछ वीक्षकों ने भी नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि परीक्षा समिति परीक्षा शुल्क तो अच्छा खासा लेती है लेकिन उत्तर पुस्तिाएं मानक के हिसाब से नहीं है। घटिया कागज और बाइन्डिंग नहीं होने परीक्षार्थियों को खामियाजा उठाना पड़ सकता है।


Related Posts



0 comments: