Mar 30, 2012

अब ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवा का विस्तार

Mar 30, 2012 |

बाबूबरही (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर सीएम सुधीर कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बड़हारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमसीएच केन्द्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते सीएस ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत भारत व बिहार सरकार द्वारा देय सुविधाएं आप तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। यह सुविधाएं सिर्फ मधुबनी सदर अस्पताल को चमकाने से ही नहीं प्राप्त हो जाएंगी। इसलिए जिले के 19 प्रखंडों के एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को विभिन्न उपकरणों से सुसज्जित कर यहां प्रसव सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है। यह सुविधा प्रदान होने में इलाके की गर्भवती महिलाओं को प्रसव वेदना से कराहते अधिक दूरी के अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। इसी तरह की सुविधाएं प्रत्येक प्रखंड के एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भी दी जाएगी। जिले के झंझारपुर के सर्वसीमा एवं बेनीपंट्टी के अड़ेर में यह बहाल भी हो गई है। सीएस ने का कि बड़हारा एपीएचसी में प्रसव के लिए प्रशिक्षित एएनएम व आयुष चिकित्सक रहेंगे। यहां का पुराना भवन ध्वस्त हो चुका है। नए भवन के लिए 32 लाख का प्राक्कलन स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस दौरान सीएस ने ग्रामीणों से मिजिल्स के फैलाव के बारे में जानकारी लेते उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों से इस पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिए। साथ ही आगामी 6 अप्रैल को इसी केन्द्र पर लगने वाले स्वास्थ्य मेला से लाभ उठाने का आह्वान किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएस मेहता ने कहा कि बिहार में पूर्व में 0 से 2 माह के उम्र के एक हजार में 60 बच्चे मर जाते थे। जो घटकर 48 पर आ गया है। जबकि सरकार का लक्ष्य इसे 30 पर लाना है। एमबी समेत एक से एक मशीन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इस एपीएचसी में एक आयुष चिकित्सक तथा सप्ताह में तीन दिन क्रमश: बुध, शुक्र एवं सोमवार को एमबीबीएस चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। दो एएनएम, दो गार्ड, एक जेनरेटर भी सुविधा मुहैया करा दी गई है। इस उद्घाटन समारोह में बीसीएम समेत सभी चिकित्सक, एनएमएलएचसी, जिला पार्षद रजनी देवी, जिला 20 सूत्री सदस्य सिकन्दर चौधरी, बदरे आलम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Related Posts



0 comments: