Mar 30, 2012

जयनगर-कोलकाता सुपर फास्ट ट्रेन शीघ्र

Mar 30, 2012 |

मधुबनी, संवाद सूत्र : समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने कहा मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल रखने पर बल देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर की साफ-सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे शुक्रवार को स्टेशन निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आगामी 2 अप्रैल से कोर्ट सहित कई सरकारी प्रतिष्ठानों का प्रात:कालीन संचालन को देखते हुए जयनगर से दरभंगा तक सवारी गाड़ियों के परिचालन में समय का परिवर्तन का आश्वासन देते हुए कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। जयनगर से इंटर सिटी से यहां पहुंचे डीआरएम श्री त्रिवेदी को मिथिलांचल विकास परिषद, मिथिलांचल रेल सेवा संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त रूप से सात सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र सौंपने वालों में परिषद के अध्यक्ष अजय यश, समिति के संयोजक राजू कुमार राज तथा पूर्व डीआरयूसीसी सुरेश चन्द्र चौधरी शामिल थे।
जयनगर निप्र के अनुसार डीआरएम सत्यप्रकाश त्रिवेदी ने शुक्रवार को जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने संवेदक को कर्मी बढ़ाने का निर्देश दिया। पे एण्ड यूज शौचालय का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने यात्रियों से अधिक पैसा नहीं लेने एवं शुल्क बोर्ड को बड़ा करने का निर्देश दिया। सर्कुलेटिंग एरिया, रिटायरिंग रूम का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने साफ-सफाई का निर्देश दिया। वाशिंग पिट के सिक लाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए संवेदक को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआरएम ने कहा कि जयनगर से कोलकाता के लिए सुपर फास्ट ट्रेन के परिचालन की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी। अरविन्द तिवारी ने डीआरएम से प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन पर शेड बड़ा करने का आग्रह किया। डीआरएम ने तत्काल निर्माण विभाग के अभियंता को शेड बड़ा करने का निर्देश दिया। आरक्षण काउंटर के रविवार को बंद रहने के कारण सोमवार को खुलने वाली गरीब रथ में जाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिलने की समस्या लोगों ने डीआरएम के समक्ष रखी। डीआरएम ने आरक्षण काउंटर रविवार को खोलने एवं मंगलवार को बंद रखने का निर्देश दिया। डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम समीर कुमार, डीसीआई वरुण सिंह, आरपीएफ कमांडेंट एसएन आर्या, निरीक्षक हीरा सिंह, स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान समेत अन्य रेलवे पदाधिकारी उपस्थित थे।


Related Posts



0 comments: