Mar 30, 2012

बीज की गुणवत्ता को सही बताया

Mar 30, 2012 |
खुटौना (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : राज्य के कृषि विभाग द्वारा अनुशंसित गरमा मूंग का एसएमएल प्रभेद प्रखंड की मिंट्टी के लिए पूर्णत: उपयुक्त है। बिहार राज्य बीज निगम ने इसे एसएफसी लखनऊ से खरीदा है। अमन कीटनाशक, जयनगर द्वारा इस प्रभेद के नब्बे प्रतिशत सरकारी अनुदान पर बेचे जा रहे चार किलो के पैकेट के वजन तथा गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। उक्त बातें कहते हुए प्रखंड आत्मा अध्यक्ष कृष्णदेव महतो कुशवाहा ने बताया कि 60 से 65 दिनों में नब्बे प्रतिशत फलन वाला अन्य कोई बीज नहीं है। उनके अनुसार प्रखंड के किसानों को प्रखंड में उपलब्ध कराए जा रहे मूंग बीज को लेकर कोई शिकायत नहीं है। प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने मुट्ठी भर स्वार्थी तत्वों द्वारा बीज पैकेटों के वजन तथा गुणवत्ता के संबंध में शंका पैदा करने के प्रयास को निंदनीय बताया है और उन्हें मुनाफाखोर व्यापारियों का एजेंट करार दिया है। माकपा अंचल मंत्री उमेश घोष ने भी ऐसे भ्रमण फैलाने वालों से किसानों को सावधान रहने की अपील की है। बीएओ रवि कुमार ने बताया है कि अभी तक 40 क्विंटल अनुदानित मूंग बीज की बिक्री हो चुकी है तथा अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी।


Related Posts



0 comments: