Mar 30, 2012

भारत को शक्तिशाली, वैभवशाली बनाना मुख्य उद्देश्य

Mar 30, 2012 |
जयनगर (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मधुबनी जिला के सैकड़ों स्वयंसेवकों का दो दिवसीय शीत शिविर जयनगर बस्ती के दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को जिला संघ चालक डा. कमलकांत झा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला संपर्क प्रमुख प्रमोद कुमार ठाकुर एवं मुख्य शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय शीत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर बिहार (मिथिला) प्रांत के शारीरिक शिक्षण प्रमुख अरविन्द कुमार ने संघ के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संपूर्ण हिन्दू समाज का संगठन करते हुए उसमें व्याप्त हुआ छूट ऊंच नीच, तिलक दहेज आदि कुरीतियों को दूर करते हुए अनुशासन, ईमानदारी, कर्मठता, देशभक्ति, चरित्र निर्माण आदि अच्छाइयों को भरते हुए अपने इस महान राष्ट्र भारत को परम शक्तिशाली, वैभवशाली बनाना ही संघ का उद्देश्य है। जिला कार्यवाह पूर्णेन्दु मोहन शर्मा ने स्वयंसेवकों को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 5 मार्च को होने वाले जिला वार्षिकोत्सव में राजनगर में हजारों की संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक पथ संचलन में भाग लें। जिसमें संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख सीताराम केदलिया भाग लेंगे।


Related Posts



0 comments: