Mar 30, 2012

दर-दर की ठोकरें खा रही 80 फीसदी जनता

Mar 30, 2012 |
झंझारपुर (मधुबनी), निज संवाददाता : प्रखंड के रैयाम गांव स्थित लक्ष्मण राय, ललित मणि प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को आयोजित भाकपा माले के सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिव सुनील कुमार यादव ने किया। सम्मेलन का प्रारंभ विजय शंकर झा ने झंडोत्तोलन कर किया। देर रात्रि तक चले इस सम्मेलन में जिला सचिव श्री यादव ने कहा कि कार्ल मा‌र्क्स दर्शन में कहा गया है कि जब तक भूखा इंसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा। देश की 80 प्रतिशत भूख और गरीबी से बेहाल होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं फिर भी 20 प्रतिशत लोगों के हुकूमत के रहमोकरम पर जीने को मजबूर हैं। इस सम्मेलन में 15 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। सचिव लक्ष्मण राय को बनाया गया। सम्मेलन में भाग लेने वालों में विजय कुमार दास, किरण दास, विन्देश्वर पासवान, मो. अलाउल्लाह, फुसियाही मुखिया, कारी सदाय, सुधा देवी आदि शामिल थे।


Related Posts



0 comments: